19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकलव्य विद्यालय अब जारी में नहीं बनेगा

गुमला : विकास भवन में मेसो विभाग के प्रोटो टाइप योजनाओं की समीक्षा बैठक डीसी डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि एकलव्य विद्यालय का निर्माण जारी प्रखंड में नहीं होगा. गौरतलब है कि परमवीर अलबर्ट एक्का के जारी प्रखंड में 14 करोड़ रुपये की लागत से […]

गुमला : विकास भवन में मेसो विभाग के प्रोटो टाइप योजनाओं की समीक्षा बैठक डीसी डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि एकलव्य विद्यालय का निर्माण जारी प्रखंड में नहीं होगा.

गौरतलब है कि परमवीर अलबर्ट एक्का के जारी प्रखंड में 14 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्य विद्यालय का निर्माण किया जाना था. इस योजना का कार्य एजेंसी विशेष प्रमंडल गुमला को दिया गया था.

विशेष प्रमंडल द्वारा छह बार निविदा निकाली गयी. मगर कोई भी संवेदक निविदा में भाग नहीं लिया. इसके पीछे कारण यह बताया गया कि जहां पर एकलव्य विद्यालय का निर्माण किया जाना था, वह काफी दुरगम व अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है.

इस पर निर्णय लिया गया कि अब वहां पर एकलव्य विद्यालय का निर्माण नहीं कर दूसरे प्रखंड में कराया जायेगा. इसके लिए स्थल चयन की बात कही गयी. बैठक में डीसी ने कहा कि योजनाएं मई तक पूर्ण हो जानी चाहिए. बैठक में उपस्थित एनजीओ को कहा गया कि तृतीय फेज की योजना को पूरा करते हुए चार व पांच फेज का काम प्रारंभ कर दें.

बैठक में बागबानी, एरिगेशन, बकरी पालन, भूमि समतलीकरण, मुर्गी पालन आदि योजनाओं पर चर्चा हुई. एनजीओ को कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में मेसो पदाधिकारी जगजीत सिंह, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी नवलकिशोर सिंह, सहायक अभियंता मधुसूदन, जेई व कई एनजीओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें