गुमला : झारखंड सरकार व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम मैं हूं चैंपियन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूनिसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ विनय पटनायक ने कहा कि युवाओं में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. खेल के माध्यम से युवाओं में परस्पर सद्भावना, आत्मविश्वास, जनसंवाद, नेतृत्व क्षमा आदि को बढ़ाने में सहयोग मिलती है.
श्री पटनायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत गुमला प्रखंड व रायडीह प्रखंड के कुल 40 गांवों का चयन किया गया है. जहां ये खेल गतिविधियां संचालित की जायेगी. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए एक जिला समन्वयक,चार मास्टर ट्रेनर व 40 कोच का चयन किया गया है. मौके पर डोमन राम मोची, लेखापाल सुरीना टेटे, जिला समन्वयक कल्पना कुमारी, सुरेश, चंचल, रश्मि, रमेश कुमार सहित मास्टर ट्रेनर व कोच उपस्थित थे.