20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ में शामिल आठ उग्रवादियों पर एफआइआर

पालकोट : पालकोट थाना की पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में आठ उग्रवादियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें रंजीत सिंह, तुलसी गोप, चरका गोप, लक्ष्मण प्रसाद, विकास सिंह, जितनू महली, भूषण सिंह व महेश्वर केवट को आरोपी बनाया गया है. इसमें एक उग्रवादी रंजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार […]

पालकोट : पालकोट थाना की पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में आठ उग्रवादियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें रंजीत सिंह, तुलसी गोप, चरका गोप, लक्ष्मण प्रसाद, विकास सिंह, जितनू महली, भूषण सिंह व महेश्वर केवट को आरोपी बनाया गया है. इसमें एक उग्रवादी रंजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है.
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को ये सभी उग्रवादी पालकोट थाना क्षेत्र के गढ़बगिया कोयल नदी में बन रहे पुल के ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचे थे. तभी इसकी गुप्ता सूचना पुलिस को मिल गयी. थाना प्रभारी अजय ठाकुर पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये. पुलिस को देख कर पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस ने बचाव में जवाबी कार्रवाई की, तो सभी उग्रवादी भागने लगे. गोलीबारी के दौरान एक उग्रवादी रंजीत सिंह को गोली का छर्रा लगा.
जो कि भागने के क्रम में गिर गया. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा. रंजीत ने ही पुलिस को अपने साथियों के नाम बताया. इसके बाद आठ उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी ने सभी पर प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है. बहुत जल्द उग्रवादी पकड़े जायेंगे.
ठेकेदार ने प्राथमिकी दर्ज करायी : पालकोट के गढ़बगिया कोयल नदी में पुल बनवा रहे ठेकेदार हरिहर सिंह से पीएलएफआइ के नाम पर उग्रवादियों ने लेवी की मांग की है. इस संबंध में श्री सिंह ने पालकोट थाना में उग्रवादी मुकेश बड़ाइक व दो मोबाइल नंबरों पर एफआइआर दर्ज किया गया है. कुछ उग्रवादियों ने बीते दिनों पुल निर्माण स्थल पर उत्पात भी मचाया था. इसके बाद ठेकेदार ने एफआइआर किया और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें