गुमला :एनएच 23 पर सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा के समीप रविवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. शहर के चेटर निवासी लक्ष्मीनाथ साहू घायल हो गया. उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है.
मृतकों में गुमला शहर के करमटोली निवासी अजरुन साहू व सिसई बस्ती निवासी अरमान अंसारी (18) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, अजरुन व लक्ष्मीनाथ गुमला से रांची जा रहे थे. महुआडीपा के समीप बाइक सवार अरमान से सीधी टक्कर हो गयी. अजरुन व अरमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.