Advertisement
पीएलएफआइ बड़ी घटना की तैयारी में
गुमला : बसिया व कामडारा इलाके में पीएलएफआइ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. बसिया के इलाके में अर्जुन व बारूद गोप के नेतृत्व में उग्रवादियों ने बैठक भी की है. जिसमें शांति सेना के सदस्यों व पुलिस को घेरने की योजना बनायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक […]
गुमला : बसिया व कामडारा इलाके में पीएलएफआइ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. बसिया के इलाके में अर्जुन व बारूद गोप के नेतृत्व में उग्रवादियों ने बैठक भी की है. जिसमें शांति सेना के सदस्यों व पुलिस को घेरने की योजना बनायी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 25 से 30 उग्रवादी थे. सबजोनल कमांडर शशिभूषण झोरा को अगवा कर हत्या करने से पीएलएफआइ आक्रोशित है. ये लोग बदला लेने की तैयारी में हैं. उल्लेखनीय है कि एक जनवरी को शशिभूषण झोरा का बसिया थाना क्षेत्र के लौवाकेरा दुमकीटोली से अगवा कर लिया गया था. उसका एके 47 हथियार छिनने के बाद जिंदा घाघरा के सिकवार कोयल नदी में गाड़ दिया गया था. जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गया था.
पीएलएफआइ ने पांच जनवरी को बंद भी बुलाया था. उसी दिन पीएलएफआइ ने बसिया इलाके में बैठक की थी. सूचना है कि मंगलवार को भी बैठक की है. हालांकि बसिया व कामडारा इलाके में पीएलएफआइ की गतिविधि को देखते हुए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. वर्ष 2014 में इस क्षेत्र से 40 से अधिक पीएलएफआइ के उग्रवादी पकड़ाये हैं. कामडारा व बसिया में पीएलएफआइ बैकफुट में चला गया है. शशिभूषण के मारे जाने के बाद संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है. इसलिए पीएलएफआइ पुन: वापसी करने में लगा हुआ है. परंतु पुलिस अभियान रोड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement