Advertisement
पार्क में लगेगा साउंड सिस्टम : विधायक
गुमला : विधायक शिवशंकर उरांव गुमला के कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इसके लिए उन्होंने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कलाकारों को प्लेटफॉर्म देने के लिए कहा है. श्री उरांव पार्क में आयोजित गीत संगीत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. विधायक […]
गुमला : विधायक शिवशंकर उरांव गुमला के कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इसके लिए उन्होंने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कलाकारों को प्लेटफॉर्म देने के लिए कहा है.
श्री उरांव पार्क में आयोजित गीत संगीत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. विधायक ने कहा है कि कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने पार्क के लिए एक साउंड सिस्टम देने की घोषणा की. तीन महीने के अंदर साउंड सिस्टम पार्क में उपलब्ध करा दिया जायेगा.
विधायक ने पार्क में देशभक्ति गीत व बच्चों के प्रेरणा के लिए सुंदर गीत के गाने बजाने के लिए कहा है. इसके लिए पार्क में जगह-जगह छोटे छोटे स्पीकर लगाये जायेंगे. जहां देशभक्ति गीत व संगीत के बीच बच्चे पार्क में मनोरंजन कर सकेंगे. पार्क के सचिव सह डीपीओ अरुण कुमार ने कहा है कि काफी दिनों से पार्क में संचालित संगीत स्कूल बंद हो गया है. इसे पुन: चालू किया जायेगा. इसके लिए प्रयास जारी है. संगीत स्कूल शुरू होने से गुमला के कलाकारों को सीखने के अलावा आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि गुमला के कलाकारों को प्लेटफॉर्म देने के
लिए पार्क समिति द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement