गुमला. गुमला शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसे में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. सभी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली दुर्घटना सिसई रोड स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल के समीप हुई. जहां जोभीटोली निवासी विजय कुजूर का 16 वर्षीय पुत्र विवेक कुजूर घायल हो गया. विजय के सिर व चेहरे पर गहरी चोट लगी है. विजय अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए निकला था. पिकनिक मना कर चारों दोस्त एक ही बाइक पर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उन लोगों की सीधी भिडं़त हो गयी. जिसमें विजय गंभीर रूप से चोटिल हुआ. अन्य युवकों को भी हल्की चोट लगी है. दूसरी घटना सोसो मोड़ पर हुई. जहां ब्लॉक कॉलोनी निवासी संदीप उरांव (24) गंभीर रूप से घायल हो गया. संदीप के सिर पर गहरी चोट लगी है. घर लौटने के दौरान बीच सड़क पर अचानक से एक कुता आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर पड़ा. तीसरी घटना में शांति नगर निवासी जंबुवा उरांव (65) व भैया राम (60) घायल हो गये. दोनों अपनी स्कूटी से किसी काम से पालकोट रोड के लिए निकले थे. पालकोट रोड पहुंचने पर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर दोनों गिर पडे. चौथी घटना में खडि़या पाड़ा निवासी अफसाना परवीन का डेढ़ वर्षीय पुत्र घायल हो गया. अफसाना अपने परिवार वालों के साथ घूमने के लिए पार्क गयी थी. वहां से लौटने के दौरान सदर अस्पताल के समीप एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके अलावा भी अन्य विभिन्न स्थानों पर कई लोग मामूली रूप से चोटिल हुए है.
BREAKING NEWS
अलग-अलग हादसों में दर्जनों लोग घायल
गुमला. गुमला शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसे में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. सभी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली दुर्घटना सिसई रोड स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल के समीप हुई. जहां जोभीटोली निवासी विजय कुजूर का 16 वर्षीय पुत्र विवेक कुजूर घायल हो गया. विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement