20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1932 के खतियान में टाउन स्कूल है : मानिक

मामला : कांग्रेस के कार्यालय में कब्जा का.प्रतिनिधि, गुमलाजिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर कब्जा का मामला अभी भी गरम है. जिला कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मानिकचंद साहू ने कहा है कि पूनम सिंह जो आदिम जाति सेवा मंडल की जमीन पर अपना दावा करने का आवेदन जिला प्रशासन व थाना को दी है. […]

मामला : कांग्रेस के कार्यालय में कब्जा का.प्रतिनिधि, गुमलाजिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर कब्जा का मामला अभी भी गरम है. जिला कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मानिकचंद साहू ने कहा है कि पूनम सिंह जो आदिम जाति सेवा मंडल की जमीन पर अपना दावा करने का आवेदन जिला प्रशासन व थाना को दी है. वह सरासर गलत है. उनका सभी कागजात फरजी है. यह जमीन 1932 के खतियान में टाउन स्कूल के नाम से दर्ज है. यह जमीन अहस्तांंतरणीय है. आदिम जनजाति सेवा मंडल के अंतर्गत ही टाउन स्कूल आता है. देश की आजादी की लड़ाई इसी कार्यालय से स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ी थी. उस स्थान पर टाना भगत भी बराबर बैठक किया करते थे. आदिम जनजाति सेवा मंडल के अध्यक्ष नारायण जी हुआ करते थे. जो कि अभी दखल बता रही, पूनम सिंह को इसकी जानकारी नहीं है. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री 1953 ई में आकर यहां बैठक किये थे. केबी सहाय भी आये थे. बिहार के जितने भी तत्कालीन सीएम हुए, यहां आते रहे हैं. 1961 में गुमला में खादी दुकान खुला था. मैनेजर अनिरुद्ध सिंह जो क पूनम सिंह के ससुर हैं, उन्हें नियुक्त किया गया था. वे अपने जीवन काल तक वहीं कार्यरत थे. इधर नारायण जी के निधन के बाद कमरा खाली कराने की बात चल रही थी. मगर कांग्रेस ने सहानुभूति के लिए पूनम सिंह के परिवार को रहने दिया. परंतु अब वह उक्त जमीन पर फरजी कागजात दिखा कर दखल बता रही हैं. यह प्रशासन की जांच से साबित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें