छोटा पुत्र विकास रांची रेफर
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के मुरूसोकरा गांव में विषाक्त भोजन खाने से रोपनी उराइंन (40) व पुत्र मंगलदेव उरांव (12) की मौत हो गयी. छोटे पुत्र विकास (आठ) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गुमला सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया है. घटना शनिवार सुबह की है.
कुछ दिन से बीमार थे : ग्रामीणों ने बताया कि रोपनी उराइंन, पुत्र मंगलदेव व विकास कुछ दिन से बुखार से पीड़ित थे. शनिवार को स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर सुबह छह बजे सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में रोपनी व मंगलदेव की मौत हो गयी.
डॉ बीके पांडेय ने आशंका व्यक्त किया कि विषाक्त भोजन खाने से दोनों की मौत हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि रोपनी का पति रामवृत उरांव अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विद्यालय घाघरा में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं. वह घाघरा प्रखंड विद्यालय में रहता है.