गुमला. प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र में सबसे ज्यादा भाजपा व झामुमो ने चुनावी सभा की है. इसमें क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता पहुंचे और अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा है. कांग्रेस, जेवीएम व टीएमसी चुनावी सभा करने में पीछे रहा. अगर आंकड़ा देखा जाये तो झामुमो ने दोनों विस क्षेत्र में कुल पांच चुनावी सभा की है. वहीं भाजपा ने भी पांच चुनावी सभा कर बराबरी किया है. जेवीएम की एक सभा हुई है. कांग्रेस का अभी तक एक भी सभा नहीं हुई है. रविवार को कांग्रेस का चुनावी सभा गुमला में है. बिशुनपुर क्षेत्र में कांग्रेस का एक भी चुनावी सभा नहीं हुई. इससे पार्टी के प्रत्याशी व नेता खासे नाराज हैं. वहीं गुमला व बिशुनपुर की जनता भी कांग्रेस द्वारा चुनावी सभा नहीं करने से असमंजस में हैं. गुमला सीट में झामुमो ने तीन, भाजपा ने तीन, बिशुनपुर सीट में झामुमो ने दो व भाजपा ने दो चुनावी सभा की है. वहीं जेवीएम का एकमात्र चुनावी सभा घाघरा में हुई है. अगर देखा जाये तो भाजपा ने सबसे ज्यादा ताकत झोंकी है. राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर के कई बड़े नेता गुमला व बिशुनपुर में चुनावी सभा व चुनाव प्रचार कर चुके हैं. वहीं झामुमो की ओर से एकमात्र स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुमला आये हैं.
BREAKING NEWS
झामुमो व भाजपा का सबसे ज्यादा चुनावी सभा
गुमला. प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र में सबसे ज्यादा भाजपा व झामुमो ने चुनावी सभा की है. इसमें क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता पहुंचे और अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा है. कांग्रेस, जेवीएम व टीएमसी चुनावी सभा करने में पीछे रहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement