22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अपराधी गिरफ्तार

दवा व्यवसायी अपहरणकांड गुमला : सदर थाना पुलिस ने दवा व्यवसायी विनय कुमार के अपहरण का उदभेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें टोटांबी चेचेपाट के विनोद उरांव, सोसो मोड़ के भोला तिर्की उर्फ भवेंद्र तिर्की, हुटार के सुजीत उरांव व इटकीरी के श्याम साहू है. श्याम आजसू पार्टी घाघरा प्रखंड के […]

दवा व्यवसायी अपहरणकांड

गुमला : सदर थाना पुलिस ने दवा व्यवसायी विनय कुमार के अपहरण का उदभेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें टोटांबी चेचेपाट के विनोद उरांव, सोसो मोड़ के भोला तिर्की उर्फ भवेंद्र तिर्की, हुटार के सुजीत उरांव व इटकीरी के श्याम साहू है.

श्याम आजसू पार्टी घाघरा प्रखंड के छात्र संघ अध्यक्ष है. वहीं एक अपराधी खटंगा गांव के दुर्गेशकांत भगत उर्फ लंबू पुलिस को चमका देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, एक वरदी, एक खोखा व एक मोबाइल बरामद हुआ है. इन अपराधियों ने 27 जुलाई को विनय का अपहरण किया था. 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.

जब फिरौती की रकम नहीं मिला, तो इन अपराधियों ने विनय को आदर पहाड़ के समीप गोली मार दी थी. मरा हुआ समझ कर विनय को छोड ़कर अपराधी चले गये थे. इसके बाद विनय को होश आया तो वह घायलावस्था में गुमला आया था. इलाज के बाद विनय की स्थिति ठीक है.

खटवा नदी के पास जुटे थे सभी अपराधी

डीएसपी कैलाश करमाली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार की शाम को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खटवा पुल के समीप कुछ अपराधी जुटे हुए हैं. वे लोग किसी क्राइम की योजना में है. इस सूचना पर थाना प्रभारी अनिल शर्मा, अनि प्रभात कुमार व एएसआइ बीके राय पुलिस बल के साथ पहुंचे. जब अपराधियों की पुलिस ने घेराबंदी की तो दुर्गेश भाग निकला. खदेड़ कर अन्य चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें