।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : गुमला से 10 किमी दूर सोकराहातू घाटी में बुधवार करीब चार बजे पीएलएफआई के हथियारबंद उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. सड़क निर्माण में लगे तीन हाईवा व एक जेसीबी गाड़ी में आग लगा दी.
इससे 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. तीन हाईवा गाड़ियां आग से जलती, उससे पहले चालकों ने गाड़ी को लेकर भाग गये. उग्रवादियों ने तीन चालकों के मोबाइल लूटकर ले गये. गाड़ियों में गोलीबारी की. जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया.करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद उग्रवादी जंगल के रास्ते निकल भागे. उग्रवादियों द्वारा लूटे गये एक मोबाइल पुलिस की छापामारी में जंगल से मिला. जबकि एक मोबाइल को जेसीबी गाड़ी में ही जला दिया.
उग्रवादी एक मोबाइल ले गये हैं. पुलिस की छापामारी में जंगल से उग्रवादियों के उपयोग किये जाने वाले विस्तर व कपड़ा मिला है. घटना स्थल पर उग्रवादियों ने पीएलएफआई का परचा छोड़ा है. जिसे पुलिस ने बरामद कर ली है.
उग्रवादियों ने घटना को अंजाम देने के बाद सड़क का काम बंद करा दिया है. उग्रवादियों की धमकी के बाद कुरूमगढ़ से सोकराहातू घाटी तक 46 करोड़ रुपये से बन रही 20 किमी सड़क का काम कृष्णा कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने डर से बंद कर दिया है.
* इस प्रकार उग्रवादियों ने मचाया उत्पात
जब उग्रवादी पहुंचे, उस समय सोकराहातू घाटी में एक जेसीबी व तीन हाइवा काम पर लगा हुआ था. जेसीबी गाड़ी के ऑपरेटर मनोवर अंसारी मिटटी की खुदाई कर उसे हाईवा में डाल रहा था. जबकि चालक प्रेम सिंह, पुरण सिंह व सीरी कुमार मिटटी भरने के बाद उसे सड़क के किनारे गडढों में भर रहे थे.गाड़ी चालकों ने बताया कि उग्रवादी पहुंचते ही धमकी देने लगे. किसके कहने पर काम कर रहे हो. काम बंद करो की धमकी दिया. इसके बाद जेसीबी गाड़ी में फायरिंग कर दी.
ऑपरेटर मनोवर अंसारी डर से जेसीबी गाड़ी से उतर गया.उग्रवादी अपने साथ एक डब्बे में तेल लेकर आये थे. उस तेल को जेसीबी व तीन हाईवा में छिड़क कर आग लगा दिया. आग लगाने के बाद उग्रवादी हवाई फायरिंग करने लगे. मोबाइल भी छिन लिया. गोलीबारी के बाद तीनों चालक व ऑपरेटर वहां से भाग गये. भागने के बाद उग्रवादी वहां से निकल गये. उग्रवादियों के जाने के 10 मिनट बाद जब चालक व ऑपरेटर पहुंचे तो देखा कि जेसीबी आग से धधक रहा है.जबकि हाईवा में लगाया गया आग हल्का जल रहा था. जिसे चालकों ने बुझाया और पहाड़ से उतारकर सारू गांव में ले जाकर खड़ा कर दिया. जिससे तीनों गाड़ी जलने से बच गयी.
घटना की सूचना के तुरंत बाद एएसपी बीके मिश्रा पहुंचे. पूछताछ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें चालक सीरी कुमार से लूटा गया मोबाइल जंगल से मिला. उग्रवादियों के उपयोग की भी कुछ सामग्री मिली है.
* भगवान का शुक्र है, हम बच गये : मुंशी
सड़क का काम देख रहे मुंशी मुरली मनोहर सिंह व पारस शुक्ला ने बताया कि उग्रवादियों के पहुंचने से 10 मिनट पहले वे लोग घाटी से उतरकर नीचे गांव गये थे. तभी अचानक उग्रवादी पहुंचे और उत्पात मचाया. चालकों द्वारा सूचना दी गयी तो हमलोग पुलिस को सूचना दिये.मुंशी ने कहा कि उग्रवादी हमें खोज रहे थे. भगवान का शुक्र है कि हमलोग यहां नहीं थे. नहीं तो उग्रवादी हमें जरूर मार देते. क्योंकि चालकों ने जैसा बताया है कि उग्रवादी बार-बार मुंशी को ही खोज रहे थे. मुंशी ने बताया कि दो पुल पर काम चल रहा है. 80 प्रतिशत पुल बन गया है. पुलिस सुरक्षा में अब पुल का काम हो सकता है.
* असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल से पीएलएफआई का परचा मिला है. पुलिस इस इलाके में छापामारी अभियान चला रही है. बहुत जल्द उग्रवादी पुलिस गिरफत में होंगे. काम बंद नहीं होगा. पुलिस की सुरक्षा में सड़क का काम कराया जायेगा.
बीके मिश्रा, एएसपी, गुमला
* सोकराहातू घाटी में बने सड़क के दोनों छोर पर मिटटी भरने का काम किया जा रहा था. एक जेसीबी व तीन हाइवा काम में लगाया गया था. जिसमें उग्रवादियों ने आग लगा दी. जेसीबी जल गया. तीन गाड़ियों को वहां से हटाकर बचाया गया है. कुछ मोबाइल उग्रवादी लूटकर ले गये हैं. पूर्व में किसी प्रकार की कोई लेवी की मांग व धमकी नहीं मिली थी.
कृष्णा सिंह, संवेदक, गुमला