घाघरा : थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी जितेंद्र महली ने शुक्रवार को गुमला पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप कर अपनी पत्नी रितू देवी को बरामद करने की गुहार लगायी है.
आवेदन में कहा गया है कि 11 दिसंबर को रितू देवी घर से मोबाइल लेकर कही गयी थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. 17 दिसंबर को पत्नी के मोबाइल में फोन करने पर बात हुई. उस समय वह काफी डरी हुई थी. वह बोल रही थी कि हम रांची के इलाके में हैं.