20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र का महापर्व खुशी-खुशी मनायें, वोट जरूर करें : शोभनाथ

गुमल : मतदाता जागरूकता के तहत प्रभात खबर गुमला ने मंगलवार को कल्याण गुरुकुल सिलम में वोट करें, राज्य गढ़ें कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में गुरुकुल के प्रशिक्षणार्थी युवकों को सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए वोट करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही घर-परिवार और पासपड़ोस के लोगों को भी […]

गुमल : मतदाता जागरूकता के तहत प्रभात खबर गुमला ने मंगलवार को कल्याण गुरुकुल सिलम में वोट करें, राज्य गढ़ें कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में गुरुकुल के प्रशिक्षणार्थी युवकों को सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए वोट करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही घर-परिवार और पासपड़ोस के लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. मौके पर गुरुकुल के प्राचार्य शोभनाथ सिंह ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद वोट करने का अधिकार मिलता है.

वोट करना सभी वयस्क लोगों का मौलिक अधिकार है. प्रत्येक पांच साल में यह शुभ अवसर आता है. चुनाव हम सभी के लिए लोकतंत्र का महापर्व है. इस पर्व को सभी लोगों को खुशी-खुशी मनाना चाहिए और हर वयस्क महिला और पुरुष को वोट करना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि चुनाव में एक ऐसे प्रत्याशी को वोट दें, जो जीतने के बाद समाज के विकास की दिशा में काम करे.
यदि मतदान के माध्यम से हम एक अच्छी सरकार नहीं बनाते हैं, तो हमारा समाज पुराने ढर्रे पर ही चलेगा. जिससे न केवल समाज का विकास प्रभावित होगा, बल्कि हम आगे बढ़ने के बजाय पीछे लौटने लगेंगे. इसलिए सभी लोग स्वविवेक से एक अच्छे प्रत्याशी को अपना कीमत वोट दें. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुकुल के ट्रेनर सुखनाथ महतो, जोन टेटे, संत विजय टोप्पो, प्रभात खबर के प्रतिनिधि जगरनाथ पासवान, जौली विश्वकर्मा ने सराहनीय भूमिका निभायी.
पढ़ा-लिखा व प्रगतिशील सोच वाला नेता हो : युव वोटर : कार्यक्रम के बाद प्रभात खबर ने नये वोटरों से बात की. सुनील उरांव, चंदन उरांव, कांतेश्वर उरांव, अकलु नगेशिया, परमेश्वर उरांव, सोचन उरांव, अगस्त लोहरा, विनोद उरांव आदि नये मतदाताओं ने कहा कि समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए एक अच्छा नेता होना चाहिए. जो लोगों से समस्या के बारे में सुन कर नहीं, बल्कि खुद से समस्याओं को देख कर उसका निदान करे.
हमारा नेता पढ़ा-लिखा होना चाहिए और प्रगतिशील सोच वाला होना चाहिए. इस बार के चुनाव में हम ऐसा ही सोच रखने वाले प्रत्याशी को अपना वोट देंगे. कई नेता ऐसे भी हैं, जो चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं. वोट के लोभ में बड़े-बड़े वादे करते हैं, परंतु चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं. हम ऐसे नेताओं का विरोध करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें