प्रतिनिधि, भरनोबालिका मवि भरनो के सभगार में बीइइओ अजय मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विगत शनिवार को प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में एसएमसी गठन पर समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया कि एसएमसी गठन पर प्रखंड के कई विद्यालयों में पर्यवेक्षक नहीं पहुंचने व अभिभावकों की कम उपस्थिति के कारण एसएमसी का गठन नहीं हो पाया है. बालिका मवि में एसएमसी गठन पर विवाद हो गया है. बालिका मवि में ग्रामीण अजहर अली के मनमाने तौर पर विद्यालय के सचिव सुधीर कुमार दास पर एसएमसी गठन करने का आरोप लगाया है और अली ने इसकी मौखिक शिकायत डीएसइ, बीइइओ व बीडीओ से की है. इस पर डीएसइ ने ग्रामीण अजहर अली से लिखित शिकायत देने की मांग की है. डीएसइ ने कहा कि लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच की जायेगी. ज्ञात हो कि प्रखंड में एसएमसी गठन के लिए बीडीओ व बीइइओ के संयुक्त आदेश से विद्यालय में सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है, लेकिन बीडीओ व बीइइओ के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बालक मवि के शिक्षक रंजीत उरांव ने अपने विद्यालय में एसएमसी का गठन करात रहे. जबकि एसएमसी गठन के लिए नव उत्क्रमित विद्यालय अंबाटोली में प्रतिनियुक्त किया गया था.
BREAKING NEWS
विवाद के कारण नहीं हुआ एसएमसी गठन
प्रतिनिधि, भरनोबालिका मवि भरनो के सभगार में बीइइओ अजय मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विगत शनिवार को प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में एसएमसी गठन पर समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया कि एसएमसी गठन पर प्रखंड के कई विद्यालयों में पर्यवेक्षक नहीं पहुंचने व अभिभावकों की कम उपस्थिति के कारण एसएमसी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement