15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची व गुमला से PLFI के चार हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार

दुर्जय पासवान गुमला : झारखंड की राजधानी रांची व गुमला की पुलिस ने मिलकर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के चार हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम तुरबुल नूनछापर निवासी ठरकी उर्फ जेम्स भेंगरा, सैमुएल आइंद उर्फ चेपटा आइंद, आंवराटोली के नेल्सन टोपनो व सिमडेगा जिला के महाबुवांग ओल्हान निवासी लोदरो उर्फ […]

दुर्जय पासवान

गुमला : झारखंड की राजधानी रांची व गुमला की पुलिस ने मिलकर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के चार हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम तुरबुल नूनछापर निवासी ठरकी उर्फ जेम्स भेंगरा, सैमुएल आइंद उर्फ चेपटा आइंद, आंवराटोली के नेल्सन टोपनो व सिमडेगा जिला के महाबुवांग ओल्हान निवासी लोदरो उर्फ लोधा सिंह हैं. इसमें ठरकी पर पुलिस ने पहले ही एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इन लोगों के लिए भगवान थीं सुषमा स्वराज

पुलिस को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी. वहीं, लोदरो उर्फ लोधा सिंह पुलिस मुठभेड़ में कई बार बच निकला. अभी कुछ माह पहले गुमला जिला के कामडारा के वनटोली जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पीएलएफआइ का सेकेंड सुप्रीमो गुज्जू गोप मारा गया था. लोदरो भी उस मुठभेड़ में शामिल था. वह मारे गये गुज्जू का अंगरक्षक था.

अभियान चलाकर उग्रवादियों को पकड़ा गया : एसपी

गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा ने बसिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छह अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के तुपुदाना थाना अंतर्गत हुलहुंडू में कुछ संदिग्ध अपराधी छिपे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस व रांची पुलिस की संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में पुलिस को देखते ही तीन लोग भागने लगे. पुलिस बल ने खदेड़कर इन्हें पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें : झारखंड : मूक-बधिर युवती से चतरा के जंगल में दुष्कर्म

कड़ी पूछताछ के बाद उन लोगों ने अपना नाम ठरकी उर्फ जेम्स भेंगरा, सैमुएल आइंद उर्फ चेपटा आइंद व नेल्सन बताया. एसपी ने कहा कि तीनों प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के हार्डकोर सदस्य हैं. ये लोग कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से ठरकी उर्फ जेम्स भेंगरा पर सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी

रांची से गिरफ्तारी के बाद तीनों उग्रवादियों को बसिया थाना ले जाया गया और वहां सभी से पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद सूचना के आधार पर कामडारा थाना के पकरा रेलवे स्टेशन के समीप से एक अन्य उग्रवादी लोदरो उर्फ लोधा सिंह को गिरफ्तार किया गया. वह पुलिस मुठभेड़ में मारे गये गुज्जू गोप दस्ते का सदस्य है. वह गुज्जू गोप का अंगरक्षक था. 24 फरवरी को गुज्जू गोप पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया था, लेकिन लोधा बच निकला.

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

उग्रवादियों को पकड़ने के दौरान छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह बसिया के थानेदार राधेश्याम राम, कामडारा थाना के सअनि सुजीत कुमार, सैट-42 के जवान, सशस्त्र पुलिस बल, तुपुदाना थाना के पुअनि तारिक अनवर, तुपुदाना थाना के सशस्त्र पुलिस बल, पीसीआर में प्रतिनियुक्त सअनि सूर्यसिंह हांसदा शामिल थे. एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी के अलावा बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel