।। दुर्जय पासवान ।।
घटना के दिन गांव में सरहुल पर्व का आयोजन था. रात को आरोपी तेनो मुंडा मिलेश मुंडा का घर उसकी मां से मिलने पहुंचा. उस समय घर में मिलेश मुड़ा मौजूद था. आरोपी तेनो मुंडा को देखते ही मिलेश ने उसे घर में प्रवेश करने से रोकने लगा. जिस पर दोनों में लड़ाई होने लगी. उसी दौरान आरोपी तेनो ने मिलेश को पिस्तौल से एक गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना के बाद से ही आरोपी तेनो फरार है. इधर देर रात की घटना होने के कारण पुलिस को अगले दिन घटना की सूचना मिली. जिसके बाद शुक्रवार की शाम को पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में गुरदरी थाना के एएसआई कुमार सरंजय ने बताया कि मृतक के पिता स्व अगनु मुंडा की मौत नौ साल पहले हो गयी है. इसके बाद से आरोपी तेनो व मृतक की मां के बीच अवैध संबंध था. जिसका मिलेश हमेशा विरोध करता था. घटना के दिन मिलेश ने विरोध किया. जिसके बाद आरोपी तेनो ने उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद से आरोपी फरार है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.