गुमला : रांची जिला अंतर्गत चान्हो के हुरहुरी गांव निवासी दामोदरनाथ शाहदेव ने उपायुक्त को आवेदन देकर कुछ लोगों पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि पालकोट प्रखंड के बंगरू गांव में उनकी बहन की जमीन पर गांव के कुछ लोगों की नजर है.
बंगरू गांव में 23 एकड़ जमीन उनकी बहन तृप्ति मंजरी देवी के नाम पर है. तृप्ति लखनऊ में रहती है. गांव के कुछ लोग तृप्ति की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन लोगों द्वारा जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया गया और गांव के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. आवेदन में यह भी उल्लेखित है कि इससे पहले मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत कर चुके हैं.