19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जा का प्रयास, डीसी से शिकायत

गुमला : रांची जिला अंतर्गत चान्हो के हुरहुरी गांव निवासी दामोदरनाथ शाहदेव ने उपायुक्त को आवेदन देकर कुछ लोगों पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि पालकोट प्रखंड के बंगरू गांव में उनकी बहन की जमीन पर गांव के कुछ लोगों की नजर है. बंगरू गांव में 23 एकड़ […]

गुमला : रांची जिला अंतर्गत चान्हो के हुरहुरी गांव निवासी दामोदरनाथ शाहदेव ने उपायुक्त को आवेदन देकर कुछ लोगों पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि पालकोट प्रखंड के बंगरू गांव में उनकी बहन की जमीन पर गांव के कुछ लोगों की नजर है.

बंगरू गांव में 23 एकड़ जमीन उनकी बहन तृप्ति मंजरी देवी के नाम पर है. तृप्ति लखनऊ में रहती है. गांव के कुछ लोग तृप्ति की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन लोगों द्वारा जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया गया और गांव के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. आवेदन में यह भी उल्लेखित है कि इससे पहले मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें