एसडीओ ने छापा मारा, कंप्यूटर ऑपरेटर सस्पेंड
गुमला : सरकारी कार्यालय में अवैध कार्य होने की गुप्त सूचना पर एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे व डीएसपी कैलाश करमाली ने शुक्रवार की रात कचहरी परिसर स्थित जिला परिवहन कार्यालय में छापामारी की. दोनों अधिकारी जब वहां पहुंचे, तो देखा कि कर्मचारी शराब पी रहे हैं.
वहां दिन भर का रजिस्ट्रेशन का पैसा भी रखा हुआ था. अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पैसा भी जब्त कर लिया. हालांकि जांच के बाद रजिस्ट्रेशन का पैसा होने पर उसे वापस कर दिया गया.
जांच कर रही है पुलिस
एसडीओ ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर निराला वहां लोगों को जुटा कर शराब पी रहा था. इसलिए उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि रात में सरकारी कर्मचारी व अन्य लोग जिला परिवहन कार्यालय में क्या कर रहे थे. एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि डीटीओ कार्यालय में गड़बड़ी हो रही है. वहां पैसे की हेराफेरी के अलावा कुछ लोग शराब पी रहे हैं. वहीं डीएसपी ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है.