बसिया : प्रखंड के ममरला पंचायत मुख्यालय में मुखिया बगीचा में सोमवार को ममरला पंचायत के विभिन्न गांवों के नहर से लाभान्वित किसानों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंसस किरण कुजूर ने की. बैठक में नारेकेला नहर पक्कीकरण कार्य में कम मजदूरी मिलने व गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप लगाया गया. किसानों ने नहर पक्कीकरण कार्य से असंतुष्ट होकर इसकी लिखित शिकायत डीसी से करने की बात कही.
Advertisement
समस्या का समाधान होने तक काम बंद रखा जायेगा : ग्रामीण
बसिया : प्रखंड के ममरला पंचायत मुख्यालय में मुखिया बगीचा में सोमवार को ममरला पंचायत के विभिन्न गांवों के नहर से लाभान्वित किसानों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंसस किरण कुजूर ने की. बैठक में नारेकेला नहर पक्कीकरण कार्य में कम मजदूरी मिलने व गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप लगाया गया. किसानों ने नहर […]
किसानों के अनुसार, नहर निर्माण पक्कीकरण कार्य स्थल पर किसी तरह की जानकारी से संबंधित शिलापट्ट नहीं लगाया गया है. इस कारण किसी को जानकारी नहीं है कि योजना की राशि व कार्यकारी एजेंसी कितनी और कौन है. किसानों ने कम मजदूरी मिलने का आरोप कार्यकारी एजेंसी पर लगाया. कहा कि वर्तमान में प्रति मजदूर 200 रुपया भुगतान किया जा रहा है.
संवेदक द्वारा जो नहर का कार्य कराया जा रहा है, उसमें कैनाल से लगभग 500 फीट की दूरी तक ही नहर में पानी जा रहा है. उसके आगे लेबल सात फीट ऊंचा हो जा रहा है, जिससे आगे पानी जाने की संभावना बिल्कुल नहीं है. पानी नहीं जाने से किसानों को नहर पक्कीकरण का लाभ नहीं मिल पायेगा.
इसके बाद निर्णय लिया गया कि संवेदक द्वारा मजदूरों को सही मजदूरी देने व नहर का लेबलिंग बराबर होने पर ही आगे का कार्य कराया जायेगा. किसानों ने कहा कि इन भी समस्याओं का समाधान होने तक कार्य पूरी तरह बंद रहेगा. किसानों ने डीसी के नाम पत्र भी लिखा. मौके पर सुकरात उरांव, प्रमोद कुमार पति, रेमिस लकड़ा, ज्ञानवती देवी, राजेंद्र गोप, शशिभूषण पति, सरोज बाड़ा, फेकू गोप सहित कई किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement