।। अंकित चौरसिया ।।
गुमला : बार एसोसिएशन गुमला का चुनाव के बाद शाम साढ़े बजे मतगणना संपन्न हुआ. नंदलाल दोबारा अध्यक्ष चुने गये. नंदलाल ने डीएन ओहदार को 46 वोट से हराया. नंदलाल को 110 वोट प्राप्त हुआ है. वहीं उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने मदनमोहन मिश्रा को 87 वोट से हराया.रविंद्र 136 वोट प्राप्त हुआ है. सचिव अनुपचंद्र अधिकारी ने गिद्धवार अघन उरांव को 22 वोट से हराया. अनुप को 97 वोट प्राप्त हुआ है. सह कोषाध्यक्ष उदय शंकर ने मीर मेराज को 34 वोट से पराजित किया.
उदय को 119 वोट प्राप्त हुआ है. सह सचिव राजनारायण नाग ने हेमंत कुमार राय को 14 वोट से हराया. राजनारायण को 112 वोट प्राप्त हुआ है. वहीं कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार अजय जायसवाल, सह सचिव लाइब्रेरी सुधीर कुमार पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र ओहदार, रामलखन दुबे, शारदा पांडे, संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार राय को निर्विरोध चुना गया.
इससे पहले बार एसोसिएशन गुमला का चुनाव में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में 94 प्रतिशत मतदान हुआ. 233 वोटरों में 219 वोटरों ने वोट डाले. चुनाव को संपन्न कराने रांची के बार काउंसिल के पर्यवेक्षक कुंदन प्रकाशन व मोहम्मद रशीदी के अलावा चुनाव पदाधिकारी जगदीश कुजूर, डीएन सिंह व प्रभात दीवान ने शांति पूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराया.