दुर्जय पासवान@गुमला
सिसई थाना के निमडा गांव के वृद्ध एतवा उरांव की उसके ही बेटे करमा उरांव ने टांगी से मारकर हत्या कर दी. पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा थाना पहुंच गया. उसने पुलिस के समक्ष अपने को हत्यारा बेटा बताते हुए कहा कि सर, मैंने अपने वृद्ध पिता को मार डाला है. मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. करमा के मुंह से यह वाक्य सुन पुलिस भी हतप्रभ रह गयी. जब करमा को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या करने की जानकारी दी.
हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने हत्यारे बेटे को थाना के हाजत में डाल दिया है. बेटे ने पुलिस को बताया कि उसका पिता एतवा उरांव शराबी था. हर रोज वह शराब पीकर घर आता था और मारपीट व गाली गलौज करता था. पूरा परिवार एतवा की इस करतूत से परेशान थी. इसलिए मंगलवार की रात को करमा भी घर में शराब पीकर पहुंच गया.
जैसे ही एतवा ने गाली गलौज शुरू की. करमा आवेश में आ गया. वह घर पर रखे टांगी से अपने पिता को मार डाला. इसके बाद सीधे थाना पहुंचा और उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है.