वेल्डिंग, पाइप फिटिंग व इलेक्ट्रेशियन सहित विभिन्न ट्रेडो का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Advertisement
चैनपुर-जारी में आइटीआइ सेंटर खुलेगा
वेल्डिंग, पाइप फिटिंग व इलेक्ट्रेशियन सहित विभिन्न ट्रेडो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर निपुण होनेवाले प्रशिक्षितों का किया जायेगा प्लेसमेंट गुमला : सरकार द्वारा जिले के बेरोजगारों को स्कील डेवलमेंट के तहत विभिन्न प्रकार के ट्रेडो में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से गुमला में एक और आइटीआइ प्रशिक्षण सेंटर चलाने […]
प्रशिक्षण प्राप्त कर निपुण होनेवाले प्रशिक्षितों का किया जायेगा प्लेसमेंट
गुमला : सरकार द्वारा जिले के बेरोजगारों को स्कील डेवलमेंट के तहत विभिन्न प्रकार के ट्रेडो में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से गुमला में एक और आइटीआइ प्रशिक्षण सेंटर चलाने की योजना है.
यहां पहले से ही गुमला मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर स्थित सिलम में कल्याण गुरुकुल संचालित है, जहां प्रत्येक डेढ़ माह में जिले के 60-80 बेरोजगार युवकों को बारबेंडर, सरिया फीटिंग और मेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित युवकों को सापोरजी पालोनजी कंपनी में प्लेसमेंट भी किया जा रहा है. उक्त कंपनी के माध्यम से गुमला के युवक देश के विभिन्न कोने में कार्यरत हैं. गुरुकुल के माध्यम से प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की अच्छी सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुमला में एक और आइटीआइ प्रशिक्षण सेंटर चलाने की योजना बनायी है, जो संभवत: जिले के चैनपुर अथवा जारी प्रखंड में संचालित होगा. हालांकि पूर्व में इस सेंटर को चैनपुर के बेंदोरा में संचालित करने की योजना थी. इसके लिए बेंदोरा में आइटीआइ भवन भी तैयार हो रहा है, परंतु अब उक्त भवन पर श्रम मंत्रालय द्वारा सेंटर संचालित करने की योजना है.
सेंटर के लिए राज्याधिकारी भर चुके हैं हामी
कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य दयाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त गौरीशंकर मिंज व कल्याण विभाग के अपर सचिव सुबोध किशोर सोरेंग ने गुमला आकर कल्याण गुरुकुल व वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया था. गुरुकुल में जिले के बेरोजगार युवकों के हाथ में दिये जा रहे हुनर और प्रशिक्षित युवकों के प्लेसमेंट सुविधा की उन्होंने तारीफ की थी. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्याधिकारियों ने जिले के चैनपुर अथवा जारी प्रखंड में एक और आइटीआइ ट्रेनिंग सेंटर संचालित करने को लेकर सरकार को रिपोर्ट करने की बात कही है.
कई प्रकार के प्रशिक्षण मिलेंगे
चैनपुर अथवा जारी प्रखंड में खुलने वाले आइटीआइ ट्रेनिंग सेंटर में स्कील डेवलपमेंट के तहत बेरोजगारों को वेल्डिंग, पाइप फिटिंग और इलेक्ट्रेशियन सहित अन्य विभिन्न ट्रेडो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें प्लेसमेंट की भी सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement