घाघरा(गुमला) : गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के एक स्कूल की छात्रा का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. मामला 31 मार्च का है.
डर के कारण 13 दिनों तक पीड़िता चुप रही. बड़ी बहन को जानकारी मिली, तो शुक्रवार को वह पीड़िता को लेकर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़िता ने सिसई प्रखंड के लोहंजारा निवासी आरिफ, बबलू और जगलाल साहू को आरोपी बनाया है. पीड़िता ने कहा कि 31 मार्च को वह गांव के कुएं में पानी भरने गयी थी. तभी एक बाइक से तीन युवक पहुंचे. उसकी कनपटी में पिस्तौल सटा दिया और चेहरे को कपड़ा से ढंकने को कहा.
इसके बाद बाइक पर बैठाया और पुसो गढ़वाली जंगल ले गये. वहां रात भर दुष्कर्म किया. आरोपी एक अप्रैल की सुबह चार बजे लड़की को घर छोड़ने घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में सुनसान जगह पर गाड़ी रोक कर फिर दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया.
जब पीड़िता ने हाथ जोड़ कर जान बख्शने की दुहाई दी, तो उसे घर के समीप छोड़ कर भाग गये. पीड़िता के अनुसार, तीनों खुद को उग्रवादी बता रहे थे. युवकों ने अपना घर सिसई प्रखंड के लोहंजारा बताया है. आरिफ को व्यक्तिगत रूप से पहचानती है, वह ऑटो चलाता है. घटना के बाद 13 दिनों से पीड़िता अपने घर पर ही थी. वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गयी थी. गांव में वह अपने दादा और मां के साथ रहती है.