भरनो : प्रखंड मुख्यालय से लगभग 38 किमी दूर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मालादोन गांव में बुधवार को अहले सुबह लगभग छह बजे करंट लगने से 18 वर्षीय युवक राजेंद्र गोप की मौत हो गयी. वहीं चार लोग हीरा मुनी देवी, करमी कुमारी, रमेश भोगता व कैलाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. उक्त घटना के पीछे गांव में लगे 16 केवी के ट्रांसफारमर में खराबी आने के कारण हुई है.
करंज पंचायत के मुखिया जेरोम खडिया की देखरेख में पंचनामा कर मृतक राजेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर चारों घायलों का इलाज गांव के झोला छाप डॉक्टर कर रहे हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रात: लगभग छह बजे करंज पंचायत के मालादोन गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत लगाये गये 16 केवी के ट्रांसफारमर में अचानक खराबी आने के कारण 11 हजार वोल्ट का करंट गांव के सभी घरों में प्रवाहित हो गया.
इसी क्रम में राजेंद्र गोप ने अपने घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली बोर्ड में चाजर्र को लगाया. इतने में उसे जोरदार झटका लगा, वह जमीन पर गिर गया. घर के लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने हेतु गांव के लोगों को बुलाने के लिए पड़ोस में गये. इस बीच गांव के कई घरों में कोहराम मचा हुआ था. वे मामले को समझते, बचाओ- बचाओ करंट लग गया है की आवाज चारों ओर से आ रही थी.
राजेंद्र को रेफरल अस्पताल सिसई लेकर पहुंचे. तब तक देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल हीरामुनी देवी, करमी कुमारी, रमेश भोगता व कैलाश सिंह भी प्रात: में अपने- अपने घरों में टीवी, मोबाइल चाजर्, बल्ब जलाने आदि काम कर रहे थे. इसी क्रम में वे भी बिजली के करंट की चपेट में आ गये. इन लोगों के हथेली में करंट लगा है, जिससे जख्म के निशान हो गये हैं. बताया जाता है कि सभी घायलों की स्थिति अभी ठीक है.