गुमला : एनडीए सरकार द्वारा पूरे झारखंड राज्य में संचालित मुख्यमंत्री दाल भात योजना गुमला जिले में मंगलवार से ठप हो गया है. नगर पंचायत क्षेत्र के चार केंद्रों क्रमश: कचहरी परिसर,अस्पताल, बस पड़ाव व डीएसपी रोड सहित सभी प्रखंड मुख्यालय के केंद्रों में अनाज का आवंटन नहीं होने के कारण ताला लटके रहे. जिसके कारण रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वाले गरीबों के समक्ष पेट भरने के लाले पड़े रहे. प्रतिदिन एक केंद्र में दाल-भात खाने वाले गरीब दूसरे केंद्रों में भोजन की तलाश में भटकते रहे.
अंतत: पांच रुपये में अपने पेट की आग की बुझाने वाले ये गरीब अपनी आमदनी के 25 से 30 रुपये खर्च कर प्राइवेट होटलों में जाकर अपनी पेट की आग बुझायी. साथ ही कुछ तो पैसे के अभाव में भूखे पेट ही रहना मुनासिब समझा. इस संबंध में डीएसओ विनोद शंकर मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की गयी है और न खाद्यान्न खरीदने के लिए राशि प्राप्त हुई है. जिसके कारण केंद्रों में अनाज के अभाव में केंद्रों में ताला लटक रहा है. श्री मिश्र ने कहा कि पूरे राज्य की स्थिति का यहीं हाल है. विगत वर्ष भी मई के अंतिम सप्ताह में चावल के आवंटन नहीं होने से परेशानी हुई थी.