गुमला : गुमला सदर थाना से 25 किमी दूर मुरकुंडा घुंटीटोली में रात 7.00 बजे एक युवक को गोली मारी गयी है. युवक की स्थिति नाजुक है. उसे करीब साढ़े आठ बजे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल की पहचान घुंटीटोली निवासी महादेव खड़िया के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि वह कोलांबी गांव में लगा मेला देखने गया था.
मेला देखकर रात को वह अपने गांव लौट रहा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर रोड में फेंककर भाग गये. अपराधियों को लगा की महादेव मर गया है. लेकिन जब गोली की आवाज सुनकर लोग पहुंचे. तो सड़क पर देखा कि युवक छटपटा रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया. पुलिस गोली मारने वालों व घटना के कारण का पता लगा रही है.