नवरत्नगढ़ के इतिहास के संरक्षण व विकास के लिए प्राप्त दो करोड़ 75 लाख रुपये गुमला जिला ने सरकार को वापस कर दिया है, क्योंकि पुरातात्विक विभाग ने अपने स्तर से नवरत्नगढ़ के विकास का जिम्मा लिया है. जिस कारण सरकार से प्राप्त पैसा को गुमला प्रशासन को वापस करना पड़ा. इस कारण नवरत्नगढ़ का विकास नहीं हो सका और इसका इतिहास विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.
हालांकि पुरातात्विक विभाग के लोग कई चरणों में नवरत्नगढ़ का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इसके धरोहर को कैसे सुरक्षित रखा जाये, इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.