17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

गुमला: एसपी चंदन कुमार झा ने गुमला सदर थाना की हाजत से ठगी के आरोपी के फरार होने के मामले में गुमला पुलिस बल के तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वालों में सहायक अवर निरीक्षक बड़ाइक पिंगुआ, हवलदार नवलेश सिंह व आरक्षी-496 लखी राम सोरेन शामिल हैं. एसपी […]

गुमला: एसपी चंदन कुमार झा ने गुमला सदर थाना की हाजत से ठगी के आरोपी के फरार होने के मामले में गुमला पुलिस बल के तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वालों में सहायक अवर निरीक्षक बड़ाइक पिंगुआ, हवलदार नवलेश सिंह व आरक्षी-496 लखी राम सोरेन शामिल हैं. एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में इन्हें निलंबित किया है.

इस संबंध में एसपी ने बताया कि जिस समय सदर थाना गुमला की हाजत से आरोपी फरार हुआ, उस समय ओडी में एएसआइ बड़ाइक पिंगुआ, हवलदार नवलेश सिंह व आरक्षी लखी राम सोरेन की ड्यूटी थी.

ड्यूटी में लापरवाही बतरने के आरोप में इन तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों कांड संख्या 234/17 सदर थाना का अभियुक्त मो वसीम पुलिस वालों की आंखों में धूल झोक कर सदर थाना की हाजत से फरार हो गया था. आरोपी के फरार होने के संबंध में गुमला थाना में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें