इस संबंध में एसपी ने बताया कि जिस समय सदर थाना गुमला की हाजत से आरोपी फरार हुआ, उस समय ओडी में एएसआइ बड़ाइक पिंगुआ, हवलदार नवलेश सिंह व आरक्षी लखी राम सोरेन की ड्यूटी थी.
ड्यूटी में लापरवाही बतरने के आरोप में इन तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों कांड संख्या 234/17 सदर थाना का अभियुक्त मो वसीम पुलिस वालों की आंखों में धूल झोक कर सदर थाना की हाजत से फरार हो गया था. आरोपी के फरार होने के संबंध में गुमला थाना में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.