घाघरा: प्रखंड के बुरजू बेलागढ़ा में बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. हाथी ने बुरजू बेलागाढ़ा गांव में खेतों में लगी फसल को रौंद डाला. दोदांग गांव में दो घरों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद हाथी बेलागाढ़ा गांव पहुंचा. यहां हिबडे उरांव के घर को नुकसान पहुंचाने के बाद बड़काडीह गांव के प्रताप साहू व बबलू साहू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
यहां से हाथी प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक पहुंचा और मंटू साहू की किराने की दुकान को तोड़ दिया, जिससे दुकान में रखा सामान नष्ट हो गया. सूचना मिलने पर फोरेस्टर राम नायक के साथ हाथी भगाने की टीम पहुंची. हाथी को किसी तरह घाघरा प्रखंड मुख्यालय से बाहर किया गया. समाचार लिखे जाने तक हाथी से किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भालू के हमले से घायल : रायडीह. प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के पहाड़टोली गांव के अमरू किसान (42) भालू के हमले में घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में भरती कराया. जानकारी के अनुसार, अमरू मवेशियों को चराने के लिए घोड़ा पहाड़ गया था, जहां भालू ने हमला कर दिया.