13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज की बेहतरी के लिए करें कार्य

गुमला : संत जोन मेरी वियन्नी पर्व के अवसर पर सोमवार को गुमला के संत पात्रिक खेल मैदान में यीशु समाजी फादरों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच में पूर्वी भिखारिएट के गुमला, ममरला, कोनवीर व करौंदाबेड़ा पल्ली तथा पश्चिमी भिखारिएट के मांझाटोली, नवाडीह, चैनपुर व बनारी पल्ली के फादरों ने हिस्सा […]

गुमला : संत जोन मेरी वियन्नी पर्व के अवसर पर सोमवार को गुमला के संत पात्रिक खेल मैदान में यीशु समाजी फादरों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच में पूर्वी भिखारिएट के गुमला, ममरला, कोनवीर व करौंदाबेड़ा पल्ली तथा पश्चिमी भिखारिएट के मांझाटोली, नवाडीह, चैनपुर व बनारी पल्ली के फादरों ने हिस्सा लिया, जिसमें पूर्वी भिखारिएट की टीम 3-1 से विजयी रही. विजेता टीम को मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलविस लकड़ा ने पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि बुराइयों का त्याग कर अच्छाइ का मार्ग अपनाना है.

परमपिता परमेश्वर के प्रिय पुत्र प्रभु यीशु ने हमें जो राह दिखाया है, उस राह पर चलते हुए कलीसिया समाज को एक बेहतर समाज बनाना है. दीन-दुखिया, असहायों और गरीबों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करना है. शिष्ट अतिथि भीजी फादर सीप्रियन कुल्लू ने कहा कि आज के मैच में पूर्वी भिखारिएट की टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा. पश्चिमी भिखारिएट ने भी पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंतत: जीत उसी को हासिल हुआ, जिसने अच्छा खेला. हमें हमारे समाज और समाज के लोगों के उत्थान लिए भी इसी प्रकार से प्रयास करने का जरूरत है.

फादर सुशील के दो गोल से पूर्वी भिखारिएट जीता

पूर्वी भिखारिएट के कैप्टन फादर सुशील ने दो शानदार गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया. इसके अलावा फादर रोशन ने भी एक गोल किया. विपक्षी टीम पश्चिमी भिखारिएट की ओर से फादर राजेंद्र तिर्की ने एक गोल किया.

पूर्वी भिखारिएट की ओर से कैप्टन फादर सुशील, फादर क्लेस्तुस, फादर लोरेंतुस, फादर रोशन, फादर अनिल, फादर संदीप, फादर कुलदीप, फादर पौलीनुस, फादर कल्याण, फादर सुशील मिंज व एक अन्य तथा पश्चिमी भिखारिएट की ओर से कैप्टन फादर फुलजेंस, फादर आनंद, फादर डेविड, फादर अगस्तुस, फादर अनिल, फादर विजय, फादर राजेंद्र, फादर फबियन, फादर प्रभु, फादर जुवेल व फादर हेनरी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें