Advertisement
पलायन से बेहतर यहीं रोजगार से जुड़ें
आयोजन. पीएइ स्टेडियम में लगा दत्तोपंत ठेंगढ़ी रोजगार मेला, विधायक ने कहा बेरोजगार युवक-युवतियों की लगी भीड़ विभिन्न कंपनियों के 21 स्टॉल लगाये गये कई लोगों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गुमला : श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय गुमला के तत्वावधान में गुरुवार को गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में […]
आयोजन. पीएइ स्टेडियम में लगा दत्तोपंत ठेंगढ़ी रोजगार मेला, विधायक ने कहा
बेरोजगार युवक-युवतियों की लगी भीड़
विभिन्न कंपनियों के 21 स्टॉल लगाये गये
कई लोगों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया
गुमला : श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय गुमला के तत्वावधान में गुरुवार को गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला में जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए विभिन्न कंपनियों के 21 स्टॉल लगाये गये. स्टॉलों पर जाकर युवक-युवतियों ने रोजगार की जानकारी प्राप्त की और अपनी पसंद से रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने मेला का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल गुमला जिला में रोजगार का घोर अभाव है. शिक्षा प्राप्त करने के बाद कई युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं. इनमें कई लोग पलायन भी कर जाते हैं. लेकिन अब रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकने और पलायन करने की जरूरत नहीं है.
सरकार ने आपके गृह जिला में ही ऐसा व्यवस्था की है, जहां युवक-युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी. वहीं मेला में विधायक ने कई युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर जिला नियोनालय पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नेहा संजना खलखो, लोहरदगा के आशा मेक्सिमा लकड़ा व सिमडेगा जिला के पंकज कुमार झा सहित सांसद प्रतिनिधि त्रिलोकी चौधरी भोला, विधायक प्रतिनिधि जगनारायण सिंह व जेयूजे के अध्यक्ष रणधीर निधि सहित कई लोग उपस्थित थे.
रोजगार देना ही मेला का मूल उद्देश्य : उपायुक्त
विशिष्ट अतिथि उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिला में वर्ष 2009 से लगातार लगाये जा रहे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का मूल उद्देश्य पढ़े-लिखे और योग्यताधारी युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना है. उपायुक्त ने कहा कि हाल ही में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बनालात में रोजगार मेला गया था. मेला के माध्यम से क्षेत्र के 681 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. वर्तमान समय प्रतिस्पर्द्धा का समय है. प्रतिस्पर्द्धा में आगे निकलना है, तो घर बैठने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए कुछ बेहतर करना होगा. उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में कई युवक समाज की मुख्यधारा से भटक जाते हैं और गलत कार्यों में संलग्न हो जाते हैं. ऐसे युवकों को विवेक से काम लेने और रोजगार मेला का लाभ उठाने की जरूरत है.
रोजगार मेला का लाभ उठायें : किरण
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि पलायन की समस्या यहां अधिक है. आये दिन लोग रोजगार की तलाश में अपना घर-बार छोड़ कर दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर जाते हैं.
ऐसे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से लगाये जाने वाले रोजगार मेला का लाभ उठाने की जरूरत है. रोजगार आपके घर पर चल कर आ रहा है. आगे बढ़ कर लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक को रोजगार मेला की जानकारी देने की जरूरत है, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement