28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने की बूथ समीक्षा, चाय-नाश्ता के साथ लिट्टी-चोखा का लिया आनंद

कार्यकर्ताओं के साथ दांड़े गांव से सांसद ने की समीक्षा शुरू

गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट विधानसभा के पश्चिमी, पोड़ैयाहाट एवं गोड्डा के मध्यवर्ती गांव के दर्जनों बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर की समीक्षा के उपरांत जलपान, नींबू-पानी, नींबू चाय, समोसा व लिट्टी चोखा आदि खाकर मजे से घुमे. सांसद के कार्यक्रम की शुरूआत दांड़े गांव के बूथ से हुई. उमेश झा के घर से कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें नींबू चाय के बाद अजय सिंह के आवास पर समोसा का आनंद लिया. बबली सिंह के दुकान पर नाश्ता करने के बाद संजीत अग्रवाल के घर पहुंचे. सांसद के कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रामजीवन साह ने किया. वहीं इसके बाद सांसद टुलटुल झा के घर पर पहुंचे, जहां उन्हें मूढ़ी-घुघनी खिलाया गया. रांधा बांध के अर्जन राय के घर पानी तथा कुरमन के सुबोध कृष्ण प्रसाद के घर नींबू-पानी के साथ पुनसिया गांव के राजेंद्र महतो के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने भोजन किया. धमुरडीह गांव में सांसद अनिल महतो के घर पानी पीने के बाद पथरा के आरती महतो के घर दही-चूड़ा का आनंद समर्थकों के साथ लिया. दौरान गोड्डा के पनदाहा के इयर साह, मालटोला के अशोक भगत, अमरपुर के प्रेम ठाकुर के घर गन्ने का रस, सरकंडा के राजू साह के घर जलपान के उपरांत कुसुमटोला में खीरा व ककडी, मखनी व बंका के बाद बंगाली व नाई टोला बंका में साधन सेन के घर कचौड़ी का आनंद लिया. देबू टोला बगीचा में चाय, बरूआ टोला के भृगु महतो के घर के बाद प्रधान टोला के कपूर महतो, बंगाली टोला के हरगोविंद, सुंडमारा के बैंक टोला के दिलीप राम, बेलबथान के मनोज सिंकदर के बाद बूढ़ी कुड़ा के सुनील पंडित व दामा के प्रदीप मंडल के आवास पर नींबू की चाय के साथ दिन भर के कार्यक्रम का समापन किया.

सांसद का तिलक लगाकर आशीर्वाद

इस दौरान दांड़े के टुलटुल उपाध्याय के घर पहुंचे. यहां सांसद का बुजुर्ग महिला ने तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया. साथ ही उनके जीत के साथ नौ लाख से अधिक वोट लाने की कामना की. सांसद ने अपने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता व प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है कि उनके लोकसभा में लगातार विकास कार्य हुआ है. कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह, संजीव मिश्रा, राजीव मेहता, देवेंद्र नाथ सिंह, बबलू सिंह, लक्ष्मी चक्रवर्ती, पंकज झा, सुभाष चंद्र यादव, राघवेंद्र सिंह, संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें