सुंदरपहाड़ी प्रखंड में गोराडीह के बरई गांव का मामला
Advertisement
नाइट गार्ड की संदिग्ध मौत
सुंदरपहाड़ी प्रखंड में गोराडीह के बरई गांव का मामला मृतक जोनस टुडू की मौत मामले में थाना में यूडी केस दर्ज नक्सल प्रभावित सुंदरपहाड़ी के गोराडीह पंचायत के बरई गांव के पास चल रहा है सड़क निर्माण कार्य मृतक ठेका कंपनी एचएन चौधरी प्राइवेट कंपनी में था नाइट गार्ड गोड्डा : सुंदरपहाडी थाना के नक्सल […]
मृतक जोनस टुडू की मौत मामले में थाना में यूडी केस दर्ज
नक्सल प्रभावित सुंदरपहाड़ी के गोराडीह पंचायत के बरई गांव के पास चल रहा है सड़क निर्माण कार्य
मृतक ठेका कंपनी एचएन चौधरी प्राइवेट कंपनी में था नाइट गार्ड
गोड्डा : सुंदरपहाडी थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोराडीह पंचायत के बरई गांव के पास सड़क निर्माण कंपनी के नाइट गार्ड की संदिग्ध मौत हो गयी. शनिवार को पुलिस ने पोकलेन मशीन के ऊपर से नाइट गार्ड जोसन टुडू के शव को बरामद किया. इस शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी जर्नादन सिंह, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर ब्रज किशोर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की गयी. वहीं मृतक की पत्नी बोरोनिका मुर्मू के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
जोनस टुडू बरई से डुमरपालम तक बन रहे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य के एचएन चौधरी ठेका कंपनी में नाइट गार्ड का काम करता था. शुक्रवार रात को वह पोकलेन की रखवाली कर रहा था. वह रात में पोकलेन पर ही सो गया. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और सूचना सुंदरपहाड़ी थाना काे दी.
सूचना पर पुलिस पहुंची और शव जब्त किया. जोनस की पत्नी बोरेनिका से पूछताछ कर यूडी केस दर्ज किया. बोरेनिका ने बताया कि उसका पति कई दिनों से बुखार की पीड़ित था. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. थाना प्रभारी जनार्दन सिंह बताया कि मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं.
पोकलेन मशीन के ऊपर से पुलिस ने किया शव बरामद
मौत का कारण बीमारी या नक्सली हत्या!
सुंदरपहाडी प्रखंड के गोराडीह के बरई निवासी जोसेफ की मौत पुलिस के लिये चुनौती बन गयी है. हालांकि मौत पर पुलिस की ओर से बीमारी का चादर ओढ़ा दिया है. लेकिन जोनस की मौत के पीछे मामला सामान्य नहीं लगता है. वहीं पुलिस ने भी आफत से बचने के लिये जैसे-तैसे मृतक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है.
सूत्रों व खुफिया विभाग की रिपोर्ट कि माने तो सड़क निर्माण के साथ ही सुंदरपहाड़ी में नक्सली गतिविधि बढ़ गयी है. ठेका का काम कराने वाले से लेवी की मांग की गयी है. खुफिया विभाग इस मामले को लेवी काे लेकर देख रही है. डुमरपालम के बीच सड़क निर्माण कार्य में जोनस टुडू नाइट गार्ड के रूप में काम कर रहा था. कंपनी एचएन चौधरी में काम करने के साथ प्रहरी के रूप में इस लिये भी रखा गया था कि जोनस स्थानीय था. बांकी बाहर के सभी शाम होते ही चले जाते हैं.
इधर लगातार एक सप्ताह से क्षेत्र में नक्सली हलचल को देखते हुए एसएसबी व पुलिस जवानों ने भी एलआरपी बढ़ा दी थी. इधर जोनस टुडू की मौत को चाहे बुखार या अन्य बिमारी से जोडकर पुलिस भले ही देखे मगर मौक्त के पीछे ऐसे मामले पर अविलंब जांच के साथ दविश की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement