गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा पंचायत के बक्सरा गांव के विवाह भवन में शनिवार को निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया. उदघाटन मुखिया हेमंत मंडल, अर्जुन राय, देव नारयण मांझी, जयकिशोर साह आदि ने दीप जला कर किया. मुखिया हेमंत मंडल ने कहा कि अडाणी कंपनी की ओर
से क्षेत्र के विकास के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है. कंपनी के लगने से क्षेत्र के लोगों की गरीबी के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों में तेजी आयेगी. कहा कि कंपनी को क्षेत्र के रैयत पूरी तरह से बसाने के लिये तैयार है. वहीं कम्यूनिष्ट नेता अर्जुन राय ने कहा कि आज विकास विरोधी ताकतों ने क्षेत्र के रैयतों को परेशानी में डाल दिया है.
वक्ताओं में सोनडीहा पंचायत के उपमुखिया पंकज पूर्वे, अमलो के गणेश यादव, रतनपुर के कैलाश राय, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष भंडारी, मोतिया के वीरेंद्र चौधरी, बक्सरा के रमण कुमार, देव नारयण मांझी, जयकिशोर साह, सुभाषिनी देवी ने अपनी बातों को रखते हुये अडानी के पक्ष में अपनी बातों को रखा. कहा कि कंपनी स्कील डेवलपमेंट का कार्यक्रम चला रही है. ग्रामीण स्तर के प्रतिभाओं को तरासा जा रहा है. महिलाओें को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये काम कर रही है.
मौके शुभू यादव, कृष्ण कुमार, रंजन मंडल, गौतम भंडारी, जगन्नाथ भंडारी, सतन यादव, महेश प्रसाद, विमल साह, जयकिशोर साह उपस्थित थे. वहीं कंपनी के प्रभाकर झा एवं सुबोध सिंह ने भी कंपनी की ओर से किये जा रहे सीएसआर के तहत चलाये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.