मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर डोय के पास गुरुवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया. बिहार के बरमसिया निवासी मोहन कुमार झा (18) गोड्डा से अपनी बाइक से बिहार अपने घर जा रहे थे. इस दौरान डोस के पास ललमटिया की ओर से आ रहे अज्ञात हाइवा ने धक्का मार दिया.
इस घटना में वह घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मेहरमा थाना की पुलिस पहुंची और घायल को मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. चिकित्सक डॉ शंकर कुमार ने प्राथमिक उपचार कर उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. मेहरमा थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि अज्ञात हाइवा का पता लगाया जा रहा है. पीड़ित के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा.