19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान

गोड्डा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदर प्रखंड के मारखन पंचायत भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया. महिलाओं के बदलाव के लिए ‘साहसिक बनो’ विषय पर महिलाओं को बुलाया गया था. इसकी अध्यक्षता मुखिया दिनेश यादव ने की. सेमिनार में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे. सेमिनार में मुखिया श्री यादव ने महिला […]

गोड्डा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदर प्रखंड के मारखन पंचायत भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया. महिलाओं के बदलाव के लिए ‘साहसिक बनो’ विषय पर महिलाओं को बुलाया गया था. इसकी अध्यक्षता मुखिया दिनेश यादव ने की. सेमिनार में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे. सेमिनार में मुखिया श्री यादव ने महिला सशक्तिपर जोर देते महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. मुखिया ने 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिये जाने की मांग की है. कार्यक्रम में शिक्षिका रोशमाला मरांडी, कंचन कुमारी, एएनएम रूपा कुमारी, रोजगार सेवक रामकुमार मेहरा, जनसेवक जोसेफ टुडू मौजूद थे.

महिलाओं को सरकार दे सम्मान: वेणु : वार्ड पार्षद सह महिला मोरचा नेत्री वेणु चौबे ने महिलाओं को उचित सम्मान दिये जाने की मांग सरकार से की है. कहा कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाकर खानापूर्ति की जा रही है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने की जरूरत है.
ठाकुरगंगटी मे निकली जागरूकता रैली : ठाकुरगंगटी. ठाकुरगंगटी प्रखंड में रैली निकाली गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. प्रखंड परिसर से थाना परिसर, अस्पताल परिसर होते रैली निकाली गयी. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर प्रमुख मुन्नी देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष जयकिशोर महतो उपस्थित थे.
महाधिवेशन में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा : पोड़ैयाहाट. प्रखंड के बांझी स्थित सतसंग मैदान एकता विकास मंच की ओर से महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव व बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने किया. विधायक श्री यादव ने कहा कि महिला शक्ति के आगे कोई शक्ति नहीं हैं. बताया कि इंदिरा गांधी ऐसी प्रधानमंत्री थी, जो पाकिस्तान को अपना लोहा मनवाया. वहीं समाज के अन्य स्थानों पर महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है. मौके पर मुखिया अनुपम भगत, राजेंद्र, अनिता देवी,अजय शर्मा, मिथैन कुमार, माधवेश कुमार, स्वीटी चौहान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें