10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतकों के परिजन को मिलेगा मुआवजा

खान हादसा. भोड़ाय साइट स्थित हादसा स्थल का निरीक्षण कर डीसी ने कहा प्रभार ग्रहण करने के बाद नये डीसी सीधे ललमटिया पहुंचे. उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक को मृतकों के घर जाकर पहचान करने, मलवे में दबे मजदूरों के शव को जल्द निकालने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया. ऐसा हादसा दोबारा […]

खान हादसा. भोड़ाय साइट स्थित हादसा स्थल का निरीक्षण कर डीसी ने कहा

प्रभार ग्रहण करने के बाद नये डीसी सीधे ललमटिया पहुंचे. उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक को मृतकों के घर जाकर पहचान करने, मलवे में दबे मजदूरों के शव को जल्द निकालने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया. ऐसा हादसा दोबारा न हो इसके लिए जांच टीम बनाने की बात कही.
महगामा/हनवारा : नये उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह उपायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही सीधे ललमटिया पहुुंचे. ललमटिया पहुंचकर दुर्घटना वाले स्थल का मुआयना किया. मुआयना किये जाने के बाद डीसी सीधे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरार डीसी ने पत्रकारों से कहा कि खान हादसा काफी दुखद है. बताया कि जल्द से जल्द मृतक के आश्रितों को जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा. वहीं खान हादसे मे दबे पांच शवों को भी निकाले जाने की जानकारी दी. बताया कि एनडीआरएफ की टीम पांच शव को निकालने के लिए फिर से कार्रवाई करेगी. वहीं आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मियों को भी मृतकों की पहचान करने का निर्देश दिया. बताया कि दोबारा इन घटना की पुनरावृति नहीं हो. इसके लिए जिला स्तर पर भी एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम बनायी गयी है. टीम में लेबर सुपरीटेंडेट भी रहेंगे. जो खदान क्षेत्र मे रहकर सुरक्षा नियमों की जांच करेंगे. सेफ्टी रूल के मानक का भी ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया.
मृतकों की पहचान के लिए करें पहल
वहीं मौजूद इसीएल के पदाधिकारियों को निर्देश देते कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मरनेवाले मजदूरों की पहचान घर करेंगे. बताया कि जल्द ही इन परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं उपायुक्त राजमहल आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में जाकर मजदूरों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही खनन कार्य करने वाले क्षेत्र को भी उपायुक्त ने बारिकी से देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें