गोड्डा : सदर प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय लांगड़े नृत्य का आयोजन किया गया. आयोजन प्रखंड कार्यालय की ओर से किया गया था. प्रतियोगिता में रानीडीह टीम पहले स्थान पर रही. सोहराय पर्व को लेकर लांगड़े नृत्य का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया था. पहला पुरस्कार रानीडीह पंचायत को प्राप्त हुआ. वहीं दूसरा लोबंधा व तीसरा मारखन को मिला. रानीडीह को प्रमुख सुशील कुमार मोदी के हाथों 3500 रुपये, लोबंधा डोकाबांध को उपप्रमुख रंजना सिंह 2500 रुपये व मारखन को अमरपुर पंचायत के मुखिया हेमलाल किस्कू ने 2000 रुपये देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम दिन भर चलता रहा.
कार्यक्रम को लेकर प्रखंड सह अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर इस अवसर पर मौजूद थे. वहीं मुखिया परमानंद साह, मोतिया के मुखिया, घाट मंजवारा पंचायत के मुखिया सहित प्रखंड व अंचल कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में लगे रहे. पंचायत प्रतिनिधियों ने इस प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया. मुखिया हेमलाल किस्कू ने मांदर बजाया वहीं पंचायत प्रतिनिधि थिरकते रहे. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रखंड स्तरीय सोहराय पर्व प्रतियोगिता का समापन हो गया है. जिला स्तरीय सोहराय पर्व लांगड़े नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को किया जायेगा.