10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमनी पहाड़पुर मध्य विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

मंचासीन डीएसइ व अपनी बात रखतीं शिक्षिका. गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डीएसइ अशोक कुमार झा मौजूद थे. इस दौरान स्कूल परिवार की ओर से विद्यालय की सहायक शिक्षिका किरण तिवारी के सेवानिवृति पर भावभिनी […]

मंचासीन डीएसइ व अपनी बात रखतीं शिक्षिका.

गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डीएसइ अशोक कुमार झा मौजूद थे. इस दौरान स्कूल परिवार की ओर से विद्यालय की सहायक शिक्षिका किरण तिवारी के सेवानिवृति पर भावभिनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमति तिवारी ने कहा कि विद्यालय से सेवानिवृत हो रहे हैं. लेकिन शिक्षण कार्य से सेवानिवृत्ति नहीं मिली है. 38 वर्ष के कार्यकाल के दौरान तीन विद्यालयों में बच्चों को ज्ञान देने का मौका मिला तो पूरी ईमानदारी से बच्चों को शिक्षित करने का काम किया है.
डीएसई श्री झा ने कहा कि सेवानिवृति एक प्र्रक्रिया है. जिसे सबको सामना करना है. रुखसत की घड़ी है. एक सफरनामा होता है. 38 वर्षों का कार्यकाल इनका रहा है. इन्होंने समय की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने का काम किया है. स्कूल समय पर पहुंचतीं थीं. कार्यकाल बच्चों को समर्पित किया है. स्मृतियां अगर दर्द देती है तो ज्ञान भी देती है. जो भी बात बताया है स्मृतियों में संजोए रहेगी. दौरान विद्यालय की छात्राओं ने विदायी गीत से माहौल को अक्षुण बनाये रखने का काम किया. दौरान एचएम मीहिर कुमार मंडल, कंचन कुमारी दिवाकर, जोबामुनी मरांडी, मनोज कुमार, दिनेश प्रसाद साह, बोनीफाश बासकी, रानी हेंब्रम, देवेंद्र कुमार भारती, जितेंद्र कुमार साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें