20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

66 लाख 66 हजार रुपये का समायोजन नहीं

गड़बड़झाला. दो सदस्यीय टीम करेगी बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में अनियमितता की जांच डीसी ने 10 सिंतबर को प्रखंड जांच के क्रम में पायी थी रिकॉर्ड में अनियमितता 31 दिसंबर 2007 को 39 लाख 80 हजार रुपये का अंतर था खाते में तीन वर्षों में तीन बार दिखा था अंतर अब तक बदल चुके हैं पांच […]

गड़बड़झाला. दो सदस्यीय टीम करेगी बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में अनियमितता की जांच

डीसी ने 10 सिंतबर को प्रखंड जांच के क्रम में पायी थी रिकॉर्ड में अनियमितता
31 दिसंबर 2007 को 39 लाख 80 हजार रुपये का अंतर था खाते में
तीन वर्षों में तीन बार दिखा था अंतर
अब तक बदल चुके हैं पांच बीडीओ
गोड्डा : गोड्डा डीसी अरविंद कुमार ने 10 सितंबर को स्वयं प्रखंड जांच के क्रम में बोआरीजोर प्रखंड के रिकॉर्ड पंजी में बड़ी राशि के संधारण में गड़बड़ी पायी थी. इसके बाद बीडीओ राजीव कुमार से इस बाबत रिपोर्ट की मांग की गयी थी. रिपोर्ट के बाद डीसी ने तीन सदस्यीय टीम को जांच का निर्देश दिया था. जांच टीम में अध्यक्ष के रूप में डीपीआरओ कामदेव रजक के साथ प्रखंड के नाजिर थे. डीसी ने 2007 से लेकर अब तक रिकॉर्ड बुक की जांच करने का निर्देश है.
जांच में पाया था कि 31 दिसंबर 2007 को 39 लाख 80 हजार 957 रुपये का अंतर है. 2007 से लेकर अब तक पांच बीडीओ बदले जा चुके हैं. वहीं 31 मार्च 2013 को 48 लाख छह हजार 994 रुपये का अंतर पाया गया था. इस दौरान बीडीओ के कार्यालय के दौरान अलग-अलग तिथि में रिकॉर्ड पंजी में राशि का अंतर दिखा है.
मामले को लेकर तत्कालीन बीडीओ शब्बीर अहमद के समय से ही गड़बड़ियां रिकॉर्ड में देखी गयी थी. जांच में यह भी पाया गया कि शब्बीर अहमद से लेकर अब तक बदले पांच बीडीओ ने मामले को छिपाया है. 2007 में ही तत्कालीन पौधा संरक्षक पर्यवेक्षक ध्रुव कुमार पांडेय को तीन लाख 93 हजार 350 रुपये अग्रिम के रूप में दिया गया था. स्थानांतरण के बावजूद राशि का समायोजन नहीं किया गया. एलपीसी को भी जारी किया गया. अब तक 66 लाख 66 हजार 562 रुपये की राशि का समायोजन नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें