गोड्डा : पोडैयाहाट प्रखंड के सुदूर पश्चिम क्षेत्र में बसा देवदांड गांव के दो सो साल पुराने दुुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना बंगला पद्धति से की जाती है. मां की डाक पूजा में परंपरागत तरीके से मां को सजाया जाता है. दुर्गा की पूजा को लेकर दुमका से आये शिल्पकार शुभंकर पाल हा साल मूर्ति का निर्माण करते हैं. कमेटी अध्यक्ष के पद पर विकास कुमार दत्ता, सचिव मृत्युुंजय रूंज तथा सदस्यों में गौतम गणेश सेन, पंकज कुमार रूंज,अनुज कुमार दत्ता, देवेंश रूंज, सुब्रत रूंज आदि है.
बताया कि सात अक्तूबर को प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी का कार्यक्रम पास के खेल मैदान में है. नौ वीं तथा 10 वीं पूजा को भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. 11 अक्तूबर को विर्सजन होगा.