19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवदाड़ में छह पूजा को होगा छैला बिहारी का कार्यक्रम

गोड्डा : पोडैयाहाट प्रखंड के सुदूर पश्चिम क्षेत्र में बसा देवदांड गांव के दो सो साल पुराने दुुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना बंगला पद्धति से की जाती है. मां की डाक पूजा में परंपरागत तरीके से मां को सजाया जाता है. दुर्गा की पूजा को लेकर दुमका से आये शिल्पकार शुभंकर पाल हा […]

गोड्डा : पोडैयाहाट प्रखंड के सुदूर पश्चिम क्षेत्र में बसा देवदांड गांव के दो सो साल पुराने दुुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना बंगला पद्धति से की जाती है. मां की डाक पूजा में परंपरागत तरीके से मां को सजाया जाता है. दुर्गा की पूजा को लेकर दुमका से आये शिल्पकार शुभंकर पाल हा साल मूर्ति का निर्माण करते हैं. कमेटी अध्यक्ष के पद पर विकास कुमार दत्ता, सचिव मृत्युुंजय रूंज तथा सदस्यों में गौतम गणेश सेन, पंकज कुमार रूंज,अनुज कुमार दत्ता, देवेंश रूंज, सुब्रत रूंज आदि है.

बताया कि सात अक्तूबर को प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी का कार्यक्रम पास के खेल मैदान में है. नौ वीं तथा 10 वीं पूजा को भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. 11 अक्तूबर को विर्सजन होगा.

बक्सरा मंदिर में साप्ताहिक भागवत कथा का आयोेजन : पोड़ैयाहाट प्रखंड के बकसरा गांव में दुर्गा मंदिर में साप्ताहिक भागवत कथा का आयेाजन किया गया है. गोविंद शरण जी महाराज प्रवचन कर रहे हैं. कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्र्रशांत कुमार , मुखिया हेमंत मंडल, ओम प्रकाश मंडल, कुडों यादव, हलधर पंडित , पुरुषोत्तम मंडल एवं लीलाधर मंडल मौजूद थेे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें