गोड्डा वन विभाग तथा देवदांड़ थाना की संयुक्त छापेमारी
Advertisement
सुंडमारा में दो लाख की लकड़ी बरामद
गोड्डा वन विभाग तथा देवदांड़ थाना की संयुक्त छापेमारी तीन घरों में की गयी छापेमारी छापेमारी में डीएफओ राम भरत, एसीएफ अनिल कुमार, थाना प्रभारी जुल्फकार अली थे शामिल सेमल, आम तथा सखुआ की लकड़ी बरामद जयप्रकाश साह के खेत में मिला गांजे का पौधा गोडडा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड थाना क्षेत्र के सुंडमारा […]
तीन घरों में की गयी छापेमारी
छापेमारी में डीएफओ राम भरत, एसीएफ अनिल कुमार, थाना प्रभारी जुल्फकार अली थे शामिल
सेमल, आम तथा सखुआ की लकड़ी बरामद
जयप्रकाश साह के खेत में मिला गांजे का पौधा
गोडडा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड थाना क्षेत्र के सुंडमारा गांव में बुधवार वन विभाग व देवदांड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान तीन घरों से दो लाख कीतम की अवैध लकड़ी बरामद किया गया. इसके अलावा पुलिस को जय प्रकाश साह के खेत से गांजा का तीन पौधा भी बरामद किया. कार्रवाई के दौरान देवदांड़ के थाना प्रभारी जेड अली भी मौजूद थे.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुंडमार में अवैध रूप से लकड़ी रखा गया है. इस पर डीएफओ राम भरत, एसीएफ अनिल कुमार एवं सुंदरपहाड़ी के रेंजर एसके भगत के साथ होमगार्ड के जवानों के साथ पोड़ैयाहाट के सुंडमारा गांव में छापेमारी की. इस दौरान रघु सिंह, अनिल पंडित तथा एक अन्य स्थान पर रखे दो लाख कीमत की लड़की को जब्त किया गया.
जब्त लकडी में आम का पटरा, सेमल का पटरा व सखुआ की लकड़ी है. कार्रवाई के दौरान वन विभाग ने जयप्रकाश साह के खेत में लगे गांजा के चार पौधे को भी जब्त किया. लकड़ी को जब्त कर लिया गया है. पुलिस को देखते ही लकड़ी के कारोबार से जुड़े लोग
भाग गये.
डीएफओ ने कहा
डीएफओ राम भगत ने कहा कि सुंडमारा में छापेमारी कर दो लाख की लकड़ी जब्त की गयी है. लकड़ी को गोड्डा रेंज आॅफिस में रखा गया है. आरोपित पर वन विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया
गया है.
वन विभाग की ओर से जब्त की गयी लकड़ियां.
वन विभाग लगातार कर रही है छापेमारी
पिछले एक माह से अवैध लकड़ी के कारोबार पर राेक लगाने के लिए वन विभगा की ओर से लगातार छापेमारी का जा रही है. इस दौरान पांच स्थानों में छापेमारी कर 20 लाख तक की लकड़ी जब्त की गयी है. गोड्डा के बढोना, बोआरीजोर तथा महगामा ललमटिया क्षेत्र में छापेमारी कार्रवाई की गयी है. इधर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी में क्षेत्र में लकड़ी माफिया में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement