गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. सदस्यों ने बताया कि बैठक के दौरान कुल आठ मामलों की सुनवाई की गयी है. दो मामले में आपसी सहमति बनने पर विदाई दी गयी है. बताया कि मंजुला देवी व रितेश मंडल के वादों का निबटारा कर विदाई दी गयी. वहीं,
एक अन्य मामले के वादी मो समीम व आरजू परवीन के विवादों को भी खत्म कराया गया है. इस मामले में लड़की पक्ष को पांच माह मायके में रहने के बाद ससुराल जाने की नसीहत दी गयी है. वहीं, बैठक के दौरान सदस्यों की ओर से इलियास अंसारी, गुलशन बीबी, जेतीय देवी, कंचन देवी, राजिदा बीबी, राजू सिंह, दुलारी देवी, रामशंकर मंडल, हलीमा खातुन, नबी उल्लाह आदि के मामले में सुनवाई किया गया है. मौके पर कोषांग सदस्य मुजीब आलम, मो जीया उद्दीन, मुन्नी रानी, महिला एएसआई एसएम सोय आदि उपस्थित थे.