हादसा. ललमटिया के लोहंडिया बस्ती में रविवार दोपहर की घटना
Advertisement
दीवार से दब कर राजमिस्त्री की मौत
हादसा. ललमटिया के लोहंडिया बस्ती में रविवार दोपहर की घटना दीवार से सटकर फाउंडेशन की खुदाई के दौरान लापरवाही बरतने के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी है. इस हादसे में दो अन्य जख्मी हो गये हैं. एक को गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. गोड्डा/बोआरीजोर: ललमटिया थाना क्षेत्र के […]
दीवार से सटकर फाउंडेशन की खुदाई के दौरान लापरवाही बरतने के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी है. इस हादसे में दो अन्य जख्मी हो गये हैं. एक को गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया
गया है.
गोड्डा/बोआरीजोर: ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बस्ती में दीवार में दब कर 35 वर्षीय राजमिस्त्री रखाल लोहार की मौत हो गयी. इस हादसे में दो अन्य लोग भी जख्मी हो गये. रखाल लोहंडिया बस्ती का रहने वाला बताया जाता है. घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है. सभी इसीएल के पुनर्वास स्थल पर घेराबंदी की दीवार के बगल में फाउंडेशन काट रहे थे. तभी तेज बारिश के बीच ईंट का दीवार गिर गया. इस हादसे में रखाल लोहार जख्मी हो गया.
उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल जा रहा थे. इस दौरान रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया. इस हादसे में मुनीलाल लोहार व गणेश मुर्म भी जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने गणेश मुर्मू को घर भेज दिया है. जबकि मुनीलाल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
कैसे हुआ हादसा
पुनर्वास स्थल पर बारिश के बीच दीवार से सटकर फाउंडेशन काटने के दौरान घेराबंदी की ईंट की दीवार से नींव गायब हो गयी थी. इसी बीच दोपहर को तेज बारिश होने लगी है. बारिश के दौरान नींव से सटे मिट्टी बह गया है और दीवार भरभरा कर गिर गया. इसमें काम कर रहे तीनों लोग जख्मी हो गये. राखाल लोहार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट गया है. घर में कोई कमाऊ सदस्य नहीं है. परिजनों पर आर्थिक तंगी की मार पड़ गयी है.
‘शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजा गया है. घटना की हर बिंदु की जांच की जा रही है कि किसके आदेश पर ऐसी लापरवाही बरती गयी है. इस हादसे में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.
-हरिनारायण सिंह, थानेदार, ललमटिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement