स्कूली बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य कई जानकारियां दे कर जागरूक कर रहे
Advertisement
सुंदरपहाड़ी के बच्चों ने समाज काे जागरूक करने का उठाया बीड़ा
स्कूली बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य कई जानकारियां दे कर जागरूक कर रहे धमनी गांव के रहने वाले बच्चों ने पहले अपने ही गांव से प्रारंभ किया है अभियान गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कई ऐसे सुदूर गांव हैं जहां आज भी मोबाइल टावर तक काम नहीं करता है. सूचना तथा व्यवस्था से […]
धमनी गांव के रहने वाले बच्चों ने पहले अपने ही गांव से प्रारंभ किया है अभियान
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कई ऐसे सुदूर गांव हैं जहां आज भी मोबाइल टावर तक काम नहीं करता है. सूचना तथा व्यवस्था से कटे गांव में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से भी अब तक शहरी व अन्य गांवोें की तुलना में पीछे है. सुंदरपहाड़ी के ऐसे गांवों में जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों मेें जागृति लाने का बीड़ा गांव के ही कुछ नौनिहाल छात्रों ने उठाया है.
सभी छात्र इंटर की कक्षा में पढ़ाई करते हुए अपने दोस्तों के साथ गांव में हर दिन कक्षा ले रहे हैं. नवोदयन नाम के इस अभियान दल का संचालन हर्ष आर्य कर रहे हैं. गांव के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे इन छात्रों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. इस कारण बच्चों को सभी विषयों की जानकारी नहीं मिल पाती है. गांव में उच्च विद्यालय में 10 वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. बच्चे अलग से छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं में स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य एवं भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं आदि की जानकारी गांव के लोगों के साथ बच्चों को भी दे रहे हैं.
बच्चों का कहना है कि अगर समाज के लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक किया जाये तो आने वाले समय में सुंदरपहाड़ी भी कई मायने में गोड्डा में अपनी पहचान बना सकता है. हर्ष आर्य की टीम में सूरज कुमार, अनिमेष राज, ओम प्रकाश महतो, विपुल कुमार, सचिन भारती, सौरभ कुमार, आलोक कुमार, ललन कुमार, गांगाराम सोरेन के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement