गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के चिलकारा गोविंद पंचायत के कोहबारा गांव में दंबगों ने दंपती को मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में थाना शिकायत दर्ज करायी गयी है. घर के सामने वाहन खड़ा करने से मना करने पर कोहबारा निवासी विश्वनाथ तत्वा (70) व उसकी पत्नी सिया देवी (60) को गांव के ही मिट्ठू तत्वा व ज्ञानदेव तत्वा ने मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस को दिये आवेदन में दंपती ने बताया कि उनलोगों का घर कोहबारा गांव में है.
गांव में दस फीट की पीसीसी सड़क है. गांव के मिट्ठू तत्वा व ज्ञानदेव तत्वा रास्ते में वाहन खड़ा करते हैं. गुरुवार को दंपती ने घर के सामने वाहन खड़ा का विरोध किया. इस पर आरोपितों ने फरसा से वार कर दंपती को घायल कर दिया. थाना प्रभारी वंश नारयण सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पथरगामा सीएचसी भेजा गया. रक्तस्राव नहीं रूकने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ सीएल वैद्य घायलों का उपचार कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.