चालान रूपुचक का, बालू उठाव उरकुसिया से
अवैध बालू उठाव पर पुलिस ने कसा शिकंजा
पथरगामा व बसंतराय पुलिस ने की कार्रवाई
गोड्डा/पथरगामा : रूपुचक के चालान पर उरकुसिया बालू घाट से अवैध बालू का उठाव करते एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस कप्तान संजीव कुमार के निर्देश पर बसंतराय व पथरगामा की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर (संख्या जेएच 17 जे 7904) को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं घाट में खड़े दो अन्य ट्रेक्टर को भी पुलिस ने दबोच लिया है.
जब्त ट्रेक्टर को पथरगामा थाना में रखा गया है. पकड़े गये टेक्टर को लेकर पुलिस ने बताया कि बालू का अवैध उठाव किया जा रहा था. माफिया गलत तरीके से बालू का उठाव कर रहे थे. बताया कि रूपुचक घाट के चलान लेकर उरकुसिया बालू घाट से उठाव कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी. इसको लेकर ही शनिवार की सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप है.
कोरका व सनातन से भी हो अवैध उठाव
पथरगामा के कोरका व सनातन बालू घाट से भी बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है.बालू माफिया द्वारा रूपुचक के माइनिंग चालान का प्रयोग कर बालू का उठाव कर रहे हैं. इन क्षेत्रों में बालू उठाव का यह धंधा चालू है. आये दिन इन क्षेत्रों से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जा रहा है. पुलिस की नजर इन घाटों पर भी है. बालू माफिया इन घाटों से स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से बालू का उठाव कर रहे हैं. माफिया व अपराधियों के गठजोड़ के कारण इस क्षेत्र में लूटपाट आदि की घटनाएं बढ़ी है. इस पर भी पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है.