गोड्डा : महिला कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में रविवार को सात दिवसीय डांसिंग समर कैंप का रंगारंग आगाज हो गया. एस्टर ड्रामा के तत्वावधान में आयोजित कैंप का उदघाटन भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल, खेल कूद कला एंव संस्कृतिक पर्यटन विभाग के राज्य समिति सदस्य सह संताल परगाना प्रभारी गौरकांत झा, विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा व ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेसी नेता बबलू झा के निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा गया. वहीं भाजपा नेता श्री मंडल ने कहा कि बच्चों की उन्नति के लिए समाज के लोगों को जोड़ कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य व कला के माध्यम से करें. सफलता मिलेगी. वहीं गौरकांत झा ने कहा कला के क्षेत्र में गोड्डा अव्वल रहा है. कलाकारों पर सरकार का भी ध्यान है. साल 2016 में राज्य के प्रत्येक जिले में तीन नाटक का मंचन होगा.
प्रोत्साहन के तौर पर दस हजार की राशि दी जायेगी. सुरजीत झा ने कहा कि गोड्डा कला व खेल के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है. निश्चित तौर पर यह प्लेटफॉर्म कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है. समीर दुबे ने कहा कि बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम होगा. कार्यक्रम का संचालन सचिव आशुतोष आनंद ने किया.