गोड्डा नगर : थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में विवाहिता उत्तम देवी ने शरीर पर केराेसिन छिड़क कर पी लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. सूचना मिलते ही मायकेवालों ने विवाहिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में मौजूद विवाहित की मां मनोरमा देवी, बहन पूनम देवी, सरस्वती देवी ने बताया कि लालपुर निवासी राजीव ठाकुर विवाहित का पति है. बुधवार को ससुराल में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.
उसके बाद पत्नी ने पति को मायका तरडीहा गांव पहुंचाने की जीद की. पति ने उसकी बात टाल दी. जिसके बाद विवाहिता ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर पी लिया. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना के एएसआइ बीएन सिंह द्वारा विवाहिता का फर्द बयान लेने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेगी.